अगर आप कार खरीदना चाह रहे हैं और आपकी जेब में उतना दम नहीं है तो आपके लिए हम एक बढिया खबर लेकर आए हैं।
जी हां अब आपको मारुति की कई कारें जैसे वैगेनार, अल्टो मात्र 30 से 50 हजार के बीच मिल सकती हैं। दरअसल, इंडिया में कई जगहों पर सेकंड हैंड कार के मार्केट हैं। जहां पर लाखों की कार हजारों में मिल जाती है।
दिल्ली में सेकंड हैंड बाइक का सबसे बड़ा मार्केट करोल बाग पर हैं। जो जल बोर्ड के पास है। यहां पर मारुति से लेकर महिंद्रा, फोर्ड, हुंडई, वोक्सवैगन समेत कई ब्रांड की कार मौजूद हैं। देखने में इन कार की कंडीशन बेहतर होती है। यानी इन पर किसी तरह का डेंट नहीं होता और ये चमचमाती नजर आती हैं। कार का मॉडल जितना पुराना होगा, उतनी ज्यादा उसकी प्राइस कम होगी। यानी 2005 मॉडल वाली वैगनआर को 50 हजार में खरीदा जा सकता है।
यदि आप इस मार्केट में कार खरीदने जाने वाले हैं तब इस बात का ध्यान रखें की आपको कार के सभी पार्ट्स की नॉलेज हो। खासकर, कार के इंजन में खराबी हो सकती है। साथ ही, कोई पार्ट नकली भी हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप किसी कार एक्सपर्ट या मैकेनिक को साथ लेकर जाएं।
No comments:
Post a Comment