दुनिया में कई लोगों के पास इतना पैसा होता है कि उनसे वह खर्च नहीं होता, तो वह उस पैसे को फालतू की चीजों में खर्च करते हैं। ये लोग करोड़ों रूपये के कपड़े बनवा लेते हैं और वह पैसे को इतनी जगह बर्वाद कर देते है कि आप सोच भी नहीं सकते।
बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर एक शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर सबका दिल अंदर से काफी रो रहा हैं।
सहवाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इमोश्नल अपील की है। 'गरीबी! हैती में मिट्टी में नमक मिलाकर रोटियां बनाई जाती है। जिसे वहां के लोग खा रहे है। प्लीज खाने को बर्बाद न करें।
हम जिसकी कद्र नहीं करते वो किसी के लिए बहुत अहम है। अपना बचा हुआ खाना किसी जरूरतमंद को दान करें या फिर रोटी बैंक तक पहुंचाए जो जरूरतमंदों तक रोटी पहुंचाते है।
जैसा कि आप वीडियो में देख ही सकते है कि लोग मिट्टी में नमक और पानी मिलाकर रोटी की लोई तैयार कर रहे हैं, जिसके बाद वह इस कीचड़ को धूप में रोटी का आकार देकर सूखने के लिए रख देते हैं। जिसके बाद यहां के लोग और बच्चे नकम में मिली रोटी खा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment