दरअसल, करीब 1970 की है तब मेलानी हाई स्कूल में पढ़ती थी और उनके माता पिता ने उन्हें एक छोटा सा बब्बर शेर गिफ्ट किया था तब से मेलानी ने उसे अपने बच्चे की तरह पाला।
मेलानी ने उसका नाम नील रखा है। नील और मेलानी का रिश्ता देखकर सब लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
मेलानी का लगाव शेर से शुरू से था जब उनको एक छोटा सा अफ्रीकन बब्बर शेर भेंट में मिला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
मेलानी ने उस शेर के साथ एक बहुत मजबूत रिश्ता बना लिया है। इन दोनों की तस्वीरें देखकर हर कोई दंग भी रह जाता है और इनकी आपस में मोहब्बत देखकर यकीन भी नहीं कर पाते।
मेलानी ग्रिफिथ ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मो में काम किया है और कई अवाड्र्स भी जीते हैं। आज वो 60 साल से ज्यादा की हैं और अब भी उसी जज्बे से काम करती हैं।
No comments:
Post a Comment