यह पूरा मामला एक किसान परिवार की बेटी निभा कुमारी का है. निभा मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड की रहने वाली है.
निभा ने नशे के खिलाफ एक ऐसा अहम फैसला लिया, जिससे उसके पूरे परिवार के होश उड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार लेबर की शादी मधुबनी के ही एक गांव में रहने वाले रंजीत कुमार कामत के साथ तय हुई थी. शादी के कारण घर में चारों तरफ खुशियां ही खुशियां फैली हुई थी और सभी नाच-गाकर अपनी खुशी की सीमा बयां कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर बराती नशे में धुत शादी का मजा लूट रहे थे. दूल्हा भी अपने मामा के साथ लगातार शराब पीने में व्यस्त था. अपने शराबी पति को देखकर निभा गुस्से से आग बबूला हो गई. हद तो तब हो गई जब दूल्हे ने मंडप पर ही मामा से बीयर की डिमांड कर दी यह सुनते ही निभा ने शादी के लिए साफ इनकार कर दिया.
निभा के शादी से इंकार करने पर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
No comments:
Post a Comment