आज तक आपने किसी इंसान के ऊपर चोरी के आरोप लगते हुए देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक बहुत ही अजीबो-गरीब घटना के बारे में बताने जा रहे है।
आपको बता दें उत्तरी कैरोलिना में रहने वाली एक महिला ने एक भालू के ऊपर चोरी का आरोप लगाया है। दरअसल इस महिला का कहना है कि उसके बच्चे गेराज में गलती से एक डोनट्स का डब्बा छोड़ कर चले गए थे।
जिसको एक काले रंग के भालू ने चोरी कर लिया है। यह भालू जब डोनट्स के इस डब्बे को चूरा रहा था और इसको खा रहा था। तभी किसी ने उसका वीडियो पर बना लिया था।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि भालू डोनट्स के इस बॉक्स को गेराज के गेट तक ले आता है, लेकिन बॉक्स को वहीं रहने देता है और उसमें से डोनट्स को बाहर निकाल कर गेट के बाहर ले जाकर खाने लगता है।
महिला बताती है कि भालू को इस पेस्ट्री को बाहर निकालने में ज्यादा समय न लगे। भालू ने इस पेस्ट्री को खाया और वह हमारे घर से बाहर निकल कर जंगल की तरफ वापस चला गया।
No comments:
Post a Comment